पटना 10 जनवरी 2024

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे गुट में जारी विवाद पर फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। फैसला सुनाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शिव सेना के दोनों ही गुटों के किसी भी विधायक को अयोग्य घोषित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “21 जून, 2022 को जब प्रतिद्वंद्वी गुट उभरे तो शिंदे गुट ही असली शिवसेना राजनीतिक दल था। 21 जून 2022 को शिवसेना में फूट पड़ गई। इसलिए, सुनील प्रभु का व्हिप उस तारीख़ के बाद लागू नहीं होता है और इसीलिए व्हिप के रूप में भरत गोगावले की नियुक्ति सही है। ”

विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है ।बुधवार को विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा विधायकों की अयोग्यता की याचिका को खारिज करने और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को असली शिवसेना बताये जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। फैसला सुनाये जाने के बाद जहाँ एकनाथ शिंदे गुट में ख़ुशी का माहौल है वही उद्धव ठाकरे गुट इसे लोकतंत्र पर खतरा बताया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल नार्वेकर के फ़ैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा कि स्पीकर ने अपनी ज़िम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट का अपमान है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने कहा कि वे स्पीकर के ताज़ा फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
वही फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाते समय संवैधानिक और कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन किया गया है यही कारण है कि यह सरकार मजबूत है।
आगे उन्होंने कहा कि इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी साफ किया कि इस सरकार को बर्खास्त करने के लिए कोई आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है , फिर भी कुछ लोग जानबूझकर और बार-बार सरकार के बारे में गलत बातें फैलाकर राज्य में माहौल को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दवा करते हुए कहा कि हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी।
फैसले पर ख़ुशी जताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत महत्वपूर्ण है और ये हमारे पास है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.