रांची 20 जनवरी 2024
जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछ ताछ की। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह पूछ ताछ मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी सहमति के बाद की है। सूत्रों की माने तो ईडी ने सात घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछ ताछ की।
सूत्रों की माने तो शनिवार की दोपहर 1:00 बजे ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और रात्रि 8 : 00 बजे बहार आये। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च रेजोल्यूशन वाले ‘बॉडी कैमरा’ का भी इस्तेमाल किया गया था।
बताते चले कि जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा पूर्व में भेजे गए सात समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। आखिरकार, ईडी द्वारा आठवां समन भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवास पर ही पूछ ताछ कि सहमति दी। जिसके बाद ईडी के अधिकारी पूछताछ करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे।