हैदराबाद 20 जनवरी 2024
हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में यूएस बेस्ड कंपनी विस्टेक्स एशिया के सीईओ संजय शाह की मौत हो गई है।उनकी उम्र 56 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रामोजी फिल्मसिटी में यूएस बेस्ड कंपनी विस्टेक्स एशिया का सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कंपनी के लगभग 700 कर्मचारी पहुंचे थे।कार्यक्रम के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था। सूत्रों की माने तो सीईओ संजय शाह के साथ कंपनी के अध्यक्ष राजू दातला भी इस हादसे का शिकार हुए हैं।बताया जा रहा है कि राजू दातला की हालत गंभीर है।घट्न को लेकर बताया जा रहा है कि यूएस बेस्ड कंपनी विस्टेक्स एशिया कि तरफ से कंपनी के 25 वर्ष पूरे होने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए रामोजी फिल्मसिटी में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया था। शो के दौरान कंपनी के सीईओ संजय शाह और कंपनी के अध्यक्ष राजू दातला एक लोहे के पिंजरे में खड़े होकर स्टेज पर उतर रहे थे।इस पिंजरे को 6 एमएम केबल की मदद से 25 फीट की उंचाई से क्रेन से धीरे-धीरे स्टेज पर उतारा जाना था। लेकिन नीचे उतारते समय अचानक केबल टूट गया और पिंजरा एक तरफ झुक गया। इसके बाद संजय शाह और राजू दातला दोनों ही स्टेज पर गिर गए। आनन् फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।संजय शाह को इतनी चोट लगी थी कि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि राजू दातला की भी हालत गंभीर है।कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत पर फिल्म सिटी के इवेंट मैनेजर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शाह 15 फीट की ऊंचाई से गिरे थे औऱ नीचे की फर्श कंक्रीट की थी।