पटना 22 जनवरी 2024
अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अजेय राम दूत फाउंडेशन द्वारा आज जल्ला हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राम सनातन सेना द्वारा जल्ला हनुमान मंदिर से गायघाट तक भव्य शोभा यात्रा भी निकल गया। गायघाट में राम जानकी की आरती की गई।

प्रदेश संयोजक भाजपा आयुष विभाग डॉक्टर अजय प्रकाश शामिल रहे।बताते चलें कि अजेय राम दूत फाउंडेशन ने अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पटना शहर में 200 से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था।डॉक्टर अजय प्रकाश के नितृत्व में इन सभी मंदिरो में आये श्रद्धालुओं के हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया।

सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अजेय रामदूत फाउंडेशन द्वारा शीतला माता मंदिर, अगम कुआं में भव्य हनुमान चालीसा पाठ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोहर रूपी सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5100 दीपों से जय श्री राम, एवं मंदिर परिसर को सजाया गया अलौकिक विहंगम दृश्य दिखा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष सह प्रदेश संयोजक भाजपा आयुष डॉ अजय प्रकाश ने कहा कि भगवान श्री राम और रामायण जीवन जीने की कला सिखाता है, रामायण से बढ़कर कुछ भी नहीं है। मनुष्य यदि उसका कुछ हिस्सा भी आत्मसात करता है तो यह भवसागर बड़े ही सरलतापूर्वक पार करेगा । हम लोगों को सनातन धर्म प्रत्येक दृष्टिकोण से विकास की ओर ले जाता है।

कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वदेय प्रसाद गुप्त ,अभय मिश्रा, सर्व प्रकाश ,विकास मोरीवाल, विशाल गुप्ता ,अरुण कुमार मेहता, गुड्डू बरनवाल, जितेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो रामदूत सक्रिय भूमिका में रहकर भगवान श्री राम के आराधना किया।