अयोध्या , 22 जनवरी 2024
प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए। इस अवसर पर नवनिर्मित राम मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पीएम के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार ने आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया था। वहीं कई राज्यों में भी आज छुट्टी घोषित कर दी गई थी। सोमवार, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 84 सेकेंड्स के शुभ मूहुर्त में किया गया। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 : 17 बजे अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे। अयोध्या पहुंचने को लेकर पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!
दोपहर 12 : 35 बजे शुभ मुहूर्त पर अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई। इस दौरान पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रही।
राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् पीएम मोदी दोपहर 1 बजे – सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां उपस्थित साधु संतों ,अतिथियों और राम भक्तों को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ” हमारे राम आ गए हैं। अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे। बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे। “आगे उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राम भारत का आधार हैं-विधान हैं। दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य। भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है। आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है। यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है। हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है।” इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी भी अयोध्या पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अयोध्या आए।
अयोध्या स्थित राम मंदिर में ‘श्री रामलला’ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को त्यौहार जैसा माहौल देखा गया। वहीं अयोध्या में राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो का आयोजन हुआ।