पटना 26 जनवरी 2024

बिहार सर्वोदय मंडल,गांधी स्मारक निधि के कार्यालय में 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंद्र भूषण एवं प्रभाकर कुमार के द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चंद्र भूषण ने बताया कि हमारा संविधान के निर्माण में 299 लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,संविधान सभा के द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी,ओर उसी दिन से संविधान को लागू कर दिया गया था,लेकिन विधिवत घोषणा 26 जनवरी 1950 को किया गया,क्योंकि हमने 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज्य की घोषणा किया था।

26 जनवरी को प्रत्येक साल झंडोतोलन के अवसर पर देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता, शांति सद्भाव, अमन चैन, सुखी एवं सुन्दर समाज बनाने का संकल्प लेते है।

गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जन समुदाय को शुभकामना देते हुए देश में धर्म के नाम पर विवाद पैदा न करने का निवेदन किया और कहा की यह देश हम सब 140 करोड़ लोगो का है,।

झंडोतोलन में चंदेश्वर महतो,मधुसूदन शर्मा,सूरज कुमार,नारायण भाई,सुमित कुमार,सपना रानी, रामविनोद चोबे,ब्रह्मा कुमार,शिवजी सिंह,सत्येंद्र कुमार, पुष्पा सिंह के अलावा और कई लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.