पटना 18 मार्च 2024

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सोमवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा कर लिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत को लेकर अपना चुनावी फॉर्मूला तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है की इसी फॉर्मूले के तहत एनडीए में सीटों का बंटवारा किया गया है। हालाँकि सीटों के इस बंटवारे से पशुपति पारस की पार्टी लोजपा में नाराजगी बताई जा रही है।
बताते चले की सोमवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीट , मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट दिया गया है।

बताते चलें कि सोमवार को बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एनडीए नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन की सभी सीटों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि फॉर्मूले पर चर्चा हुई और एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इसे स्वीकार कर लिया हैं।पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग गुट में खुशी है तो पारस खेमे में मायूसी है. वहीं, मंगलवार को पशुपति पारस की पार्टी प्रेस वार्ता करने जा रही है। इस प्रेस वार्ता को लेकर कहा जा रहा है कि आरएलजेपी कुछ बड़ा एलान कर सकती है। पशुपति पारस को पहले ही आरजेडी और कांग्रेस से ऑफर मिल चुका है। वहीं, पशुपति पारस भी कह चुके हैं कि उनके लिए अभी कई विकल्प खुले हैं।
बताते चले कि एनडीए में हाजीपुर सीट को लेकर काफी दिनों से पेंच फंसा हुआ था । इस सीट पर चाचा पशुपति और भतीजे चिराग के बीच तानातनी चल रही थी। दोनों यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे। वहीं, एनडीए के एलान में यह सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है और पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। जिससे पशुपति पारस की पार्टी में नाराजगी है। पशुपति पारस की पार्टी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का पहले भी एलान कर चुकी है। अब सबकी नजर पशुपति पारस की पार्टी के मंगलवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तिकी है। राजनितिक सूत्रों की माने तो पशुपति पारस कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.