पटना 19 मार्च 2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।वे बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे। सोमवार को ही बिहार में एनडीए में सीटों को लेकर ऐलान किया गया था। सीट पर चाचा पशुपति और भतीजे चिराग के बीच तानातनी चल रही थी। दोनों यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं थे। वहीं, एनडीए के एलान में यह सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है और पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। जिससे पशुपति पारस की पार्टी में नाराजगी थी।

मंगलवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई है। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। इसके साथ ही वे एनडीए से अलग हो गए हैं।
पशुपति पारस ने यह साफ नहीं किया कि वह इंडिया गठबंधन में जाएंगे या नहीं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जितना बोलना था कह दिया। अब आगे की राजनीति हम अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनसे बातचीत के बाद तय करूंगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा- ‘मैं आज भी पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं।’
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि एक दो दिनों में पार्टी के सारे जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों और दलित सेना की बैठक होगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इंडिया गठबंधन में जाने के फैसले पर श्रवण अग्रवाल ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। जब बैठक होगी उसी में तय होगा कि अकेले लड़ना है या किसी गठबंधन की तरफ से लड़ना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.