पटना, 23 मार्च 2024

शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय, पटना में विधानपार्षद ललन सर्राफ सह जदयू व्यावसायिक, उद्योग एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी ललन कुमार सर्राफ की उपस्थिति में पार्टी के सक्रिय साथियों का प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों पर मनोनयन किया गया। साथ ही इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई गई एवं सभी को टोपी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर अपने संबोधन में विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही 500 सौ से अधिक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिहार की जनता को बताना है।

ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि नीतीश सरकार के शासनकाल में हुए विकास कार्य ही एनडीए की सबसे बड़ी पूंजी है, विगत 18 सालों में नीतीश कुमार ने अपने कुशल नेतृत्व में बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किये हैं। जबकि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है, वे निजी स्वार्थ को साधने के लिए जनता को बरगला रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार निराला उर्फ सिंदूरिया, रामचन्द्र प्रसाद, नगीना चौरसिया, कंचन गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, हेमनारायण साह, कृष्णा प्रसाद, ओमप्रकाश, विनोद साह, रिशु कुमार, मनीष गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह काकाजी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण मौजुद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.