नवादा 04 अप्रैल 2024
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए के समीप एक बाइक पर सवार रहे दो लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक ट्रक तेज रफ्तार से एनएच 20 पर जा रही थी. इस दौरान एनएच 20 के किनारे से जा रही एक भैंस अचानक सड़क पर चली गई एवं ट्रक के झटके लगने से भैंस बेतहाशा इधर-उधर भागने लगी.जिससे घर लौट रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों में टक्कर मार दी.

इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों लोग गम्भीर रूप में घायल हो गए.संध्या गश्त में रहे एएसआई संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की पहचान दिबौर गांव निवासी भोला राजवंशी के 19 वर्षीय पुत्र करण कुमार एवं रामोतार राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है.चिकित्सक ने कहा कि घायलों में करण कुमार को ज्यादा चोटें आई है.हालांकि दोनों घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद जरूरी दवाइयां आदि दिया गया.वहीं सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे.परिजनों ने कहा कि दोनों युवक फरका बुजुर्ग गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे.इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.