बिहार शरीफ,नालंदा 05 अप्रैल 2024

बिहार शरीफ:नालंदा में शुक्रवार की सुबह विचाराधीन कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पिछले तीन सप्ताह से मंडल कारा बिहार शरीफ में युवक बंद था। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नईसराय निवासी छोटे राम के 19 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है। आनन फानन में बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।

मृतक के भाई ने बताया कि 25 दिन पहले नगर थाना की पुलिस ने झूठे आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई और तीन दिनों तक थाने में रखकर उसकी पिटाई की गई। जिसके कारण उसके भाई की तबीयत खराब हो गई। उन लोगों ने नगर पुलिस एवं जेल पुलिस से बेहतर इलाज के लिए गुहार लगाया था लेकिन किसी के द्वारा कोई मदद नहीं की गई। शुक्रवार की सुबह जेल पुलिस से सूचना मिली कि उसके भाई की तबीयत ज्यादा खराब है इसी सूचना पर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनके भाई की मौत हो चुकी थी। नगर थाना के पुलिस ने कांड संख्या 202/24 मैं राजू कुमार समेत कुल 6 आरोपियों को 39 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं 28 हजार नगद रुपए के साथ 10 मार्च को नगर थाना पुलिस ने गौरागढ़ स्थित नीम के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस एक्ट में राजू जेल गया था। वहीं मौत की सूचना के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। युवक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। वहीं मौत के बाद गुस्साए परिजन ने शव को जेल पुलिस की अभिरक्षा से लेते हुए अस्पताल मोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक को किसी प्रकार का रोग नहीं था पुलिस के टॉर्चर से उसकी मौत हुई है। आक्रोषितों ने सड़क पर टायर जलाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने रोड़ेबाजी कर खदेड़ दिया है। फिलहाल जाम की स्थिति बनी हुई है‌। मौके से पुलिस वाले फरार हो गए हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि शुक्रवार की सुबह खून की उल्टी हुई उसके बाद विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो सप्ताह पूर्व ही ब्राउन शुगर के मामले में जेल आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.