पटना / गया 05 अप्रैल 2024

उद्यमिता की क्षेत्र में गया अभियंत्रण महाविद्यालय की एक और उपलब्धि _ गुरुवार को गया अभियंत्रण महाविद्यालय ने उद्यमिता को बढ़ाने हेतु एवम छात्र हित को ध्यान में रखकर अटल इनक्यूबेशन सेंटर जो की पटना में बिहार विद्यापीठ में अवस्थित है के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किया जिसमे गया

अभियंत्रण महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजन सरकार एवम AIC Bihar विद्यापीठ की ओर से संस्थान के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रमोद के कर्ण ने हस्ताक्षर किया एवम मौके पर उक्त संस्थान के मैनेजर राकेश रंजन और ड्डेपुटी मैनेजर रौशन कुमार भी मौजूद रहे ।

इस MoU me छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग, वेबीनार,सेमिनार,इनक्यूबेशन ,इंटर्नशिप एवम अन्य सारी सुविधा उनके ओर से दी जाएगी जो उनके सुनहरे भविष्य के लिए जरूरी है । उक्त कार्यक्रम में अटल इनक्यूबेशन सेंटर बिहार विद्यापीठ द्वारा एक आउटरीच प्रोग्राम भी किया गया जिसमे सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया एवम अपने आइडियाज भी प्रस्तुत किए ।कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इन चार्ज लवकुश गुप्ता एवम कॉर्डिनेटर सुशांत कुमार को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.