पटना 08 अप्रैल 2024
सोमवार को बी.डी. कॉलेज, पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर युवा स्वास्थ्य संवाद परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधित अपना विचार रखें। कार्यक्रम की अध्ययक्षता करते हुए प्रधानचार्या प्रो0 (डॉ0) विवेकानंद सिंह ने युवाओं को अपनी दिनचर्या में सुधार करने पर बल दिया और बताया कि स्वस्थ युवा ही विकसित देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं । मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ0 नीतू तिवारी ने युवा स्वास्थ्य संवाद परिचर्चा पर स्वास्थ्य संबंधित पर्यावरण के महत्व पर विचार व्यक्त किया । नोडल एवं एन० एस० एस० कार्यक्रम पधाधिकारी डॉ0 सरोज कुमार स्वास्थ्य को परम धन बताते हुए मिट्टी को स्वस्थ रखने हेतु विचार दिए धन्यवाद ज्ञापन किए । एन०सी०सी० के राहुल कुमार सिंह के देख- रेख में छात्र अनुज, पूजा, रिचा एवं अभिषेक आनंद सभी ने हर्ष एवं उल्लास के साथ कार्यक्रम में सहभागिता दी ।