बिहटा 08 अप्रैल 2024
पटना जिले के बिहटा के आनंदपुर गांव स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सह बिहार गृह रक्षा वाहनी सह अग्निश्मन के मुख्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जहां इसमौके पर राज्य अग्निशमन विभाग के निर्देशक आईजी एम सुनील कुमार नायक शामिल हुए । जहां इस मौके पर निर्देशक आईजी एम सुनील कुमार नायक ने नवनियुक्त अग्निकर्मियों के परेड की सलामी भी ली।साथ ही शपथ भी दिलाया गया है।

बता दे कि बिहार अग्निशमन विभाग के तरफ से आज प्रशिक्षण प्राप्त किए गए नवनियुक्त अग्निकर्मियों को दीक्षांत समारोह के जरिए शामिल किया गया देश के सी आर्मी के तरफ से 6 महीने के प्रशिक्षण प्राप्त 1147 अग्निकर्मियों को शामिल किया गया जिसमें महिला अग्निकर्मी भी शामिल है। वही इस मौके पर राज अग्निशमन विभाग के निर्देशक आईजीएम सुनील कुमार नायक ने सभी अग्निकर्मियों को संबोधित करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि आज से यह राज्य की सेवा में काम करेगी जिस तरह से आग से खेलने इनका काम होगा और लोगों को बचाना इनका उद्देश्य होगा। लगातार हमारे विवाह के तरफ से पहले से बेहतर काम किया जा रहा है और सभी नए नवनीत अग्नि प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों को आर्मी के तर्ज पर प्रशिक्षण दिया गया है और आर्मी के अधिकारियों और सुना के जवानों के द्वारा उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है जिससे वह क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे।