बाढ़ 09 अप्रैल 2024
बखितयारपुर प्रखंड के रानीसराय परमहंस आश्रम प्रांगण में आश्रम के महंत स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज के कृपा पात्र से उतर प्रदेश अयोध्या धाम से बिहार के पटना बखितयारपुर रानीसराय परमहंस आश्रम में रामनवमी महोत्सव के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आज दिनांक मंगलवार 9 अप्रील से शुभारंभ हो कर 17 अप्रील तक किया गया है,

आज के श्री राम कथा कहते हुए राष्ट्रीय कथा वाचक श्री प्रेम सागर जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम की कथा सभी को आसानी से नसीब नहीं होती है, जो भगवान के प्रति आस्था रखते हैं उन्हें ही सुगम तरीके से ये कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है ।आज प्रथम दिन कथा श्रवण करने डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ सूर्य देव सिंह, चट्टान सिंह,राम नाथ पासवान, विपिन यादव,रतन लाल पासवान, त्रिशूल पासवान सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें, सहित भागवत प्रेमी उपस्थित थे ।