औरंगाबाद,09 अप्रैल 2024
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महिलाओं को जोड़ने का अभियान तेज कर दिया है। भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उषा सिंह ने चरकावा ,कडसारा, पोगर,नीमा चतुर्भुज, भेटनीया, बहादुर,कजपा,बीबीपुर,
नरकपी,महुवावा , गांधी नगर, मुन्सी बिगहा, में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह को वोट देकर भाजपा को मजबूत करने की अपील की।भाजपा में जो विश्वास दिखाया है, वह पूरे देश के सामने है।

हम उस समर्थन को बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी महिला समर्थक भाजपा को समर्थन दिए बिना पीछे न रहे। योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को उन्होंने आगे कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में 50 फीसदी से अधिक महिलाएं लाभार्थी थीं हमने लाभार्थी महिलाओं की करीब एक करोड़ सेल्फी नमो एप पर आप देख भी सकते हैं। और ऐसा कुछ हमारे प्रधानमंत्री मोदी ही कुछ कर सकते हैं अतः मोदी हैं तो सब कुछ संभव है सभी बहनों से आग्रह है कि वह घर से निकाल भाजपा को वोट दे और सुशील कुमार सिंह को भारी मतों से जीताए ।