वाल्मीकिनगर ,09 अप्रैल 2024

भारत -नेपाल सीमा सुरक्षा में गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी व नेपाल एपीएफ के अधिकारी व जवानों ने मंगलवार को संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की।

गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में जवानों और नेपाल एपीएफ के एएसआई पुरन बहादुर थापा के द्वारा गंडक बराज स्थित नो मैंस लैंड के 18 नंबर फाटक सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई। बताते चलें कि इंडो-नेपाल की सीमा नदी के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वो, शराब तस्कर, वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सके। इस बातों को ध्यान में रखते हुए और बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह ज्वाइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है। दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गस्ती की जा रही है। इंडो- नेपाल का खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर नदी के रास्ते प्रवेश न कर सके। इसलिए सीमा क्षेत्र में पैनी निगाह रखी जा रही है।तथा इस ज्वांइट पेट्रोलिंग में जवानो के साथ खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है।इस संयुक्त पेट्रोलिंग में गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी की ओर से इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल,एएसआई अंग्रेज सिंह आदि के साथ एसएसबी के कई जवान शामिल थे। वही नेपाल एपीएफ की ओर से नेपाल एपीएफ के एएसआई पुरन बहादुर थापा के आलावा एपीएफ के कई जवान शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.