गया , 09 अप्रैल 2024
वार्ड नं 29 के कलेर में राधा कृष्ण,दुर्गा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 1008 शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ का शुभारंभ 09 अप्रैल मंगलवार को कलश यात्रा के साथ किया गया।

कलश यात्रा में बैंड बाजा के साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष और युवक युवतियों की भीड़ रही। कलश यात्रा कलेर से निकल कर शहर भ्रमण करते हुए पवित्र रुक्मिणी तालाब पहुंचा जहां से जल भरकर वापस कलेर पहुंचा। यज्ञ का भंडारा 16 अप्रैल को होगा जबकि 17 अप्रैल को इसकी पूर्णाहुति होगी।
नौ दिवसीय महायज्ञ का यज्ञाचार्य रामबालक पांडेय के साथ ग्यारह विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न किया जाएगा। साथ ही संध्या में प्रवचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अजय कुमार सिंह,विश्वजीत सिंह,विनय सिंह,रंजीत सिंह,रवि सिंह,सुबोध सिंह,कामता सिंह आदि मुख्य रूप से लगे हुए हैं।