औरंगाबाद ,10 अप्रैल 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में औरंगाबाद में मतदान किया जाना है भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं वोट प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है

इसी क्रम में बिहार के स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने स्थानीय अनुग्रह नारायण नगर भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दी इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गार्गी कुमारी जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलन के बाद उप विकास आयुक्त ने स्वागत भाषण के बाद मोमेंटो तथा पौधा के द्वारा मैथिली ठाकुर एवं उनके पिताजी का सम्मान किया कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्विप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नामित बिहार स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागृत कर रही है कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा आशा आंगनबाड़ी सेविका जीविका दीदी एवं जनमानस भी भाग लिए कार्यक्रम के अंतिम चरण में कार्यक्रम के अंतिम चरण में धन्यवाद ज्ञापन स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.