पकरीबरावां,नवादा ,10 अप्रैल 2024
त्योहारों को लेकर बुधवार को पकरीबरावां प्रखण्ड मुख्यालय के अलावा कई गांवों में पुलिस ने मार्च किया। सीएपीएफ के साथ थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल ने एरिया डोमिनेशन किया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ईद सहित अन्य त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार मार्च किया जा रहा है। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई। ईद को ले चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। वारंटियों एवं कांडों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।