वाल्मीकिनगर,11 अप्रैल 2024
वाल्मीकिनगर।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में विजयपुर स्थित मस्जिद और थाना क्षेत्र के ईदगाहों में शुक्रवार को ईद के दिन रोजेदारों के द्वारा ईद की नमाज मस्जिद में अदा की गई।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज में क्षेत्र में अमन शांति और भाईचारे की दुआ मांगी।नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी । थाना क्षेत्र के विजयपुर, कोतराहां, पिपरा कुट्टी आदि मस्जिदों में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। मस्जिद में पहुंचे नन्हे रोजेदारों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक की बधाई दी।वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय के नेतृत्व में पुलिस बल सभी चौक चौराहा पर तैनात दिखे।
वाल्मीकिनगर।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद में ईद की नमाज शनिवार की सुबह सख्त पहरों के बीच अदा की गई। इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से ईद पर्व को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर देखी गई।वाल्मीकिनगर स्थित विजयपुर तथा वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद में हर्षोल्लास के साथ नवाज अदा की गई ।विजयपुर स्थित जमा मस्जिद के मौलाना इमाम नेसार अहम कासमी ने अल्लाह से देश मे अमन,शांति के लिए दुआए मांगी। इस पर्व पर सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद (बधाईया) दी। तथा प्रदेश व देश में अमन- शांति की दुआ की। इसके साथ ही पूरे प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया जा रहा है। तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल। खास कर छोटे,बच्चों में इसकी खुशी ज्यादा देखने को मिल। मुस्लिम समुदाय के सभी लोग नए वस्त्र पहनकर ईद की दो रकात नमाज अदा करने पहुंचे।