बाढ़,11 अप्रैल 2024

दानापुर रेल मण्डल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर पटना से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज गति होने के चलते युवक के शरीर कई टुकड़ों में विभक्त हो गया।

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:00 बजे के आसपास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी होने के बाद प्लेटफार्म संख्या 2 से गुजर रही थी। तभी एक युवक अचानक उसकी चपेट में आ गया। कुछ लोगों ने युवक की लापरवाही या फिर खुदकुशी बताई जबकि परिजनों का कहना है कि 35 वर्षीय धर्मेंद्र यादव पिता भूषण यादव ग्राम लालपुर भदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था सुबह वह घर से अपनी बुआ को लाने के लिए निकला था।क्योंकि घर में 20 अप्रैल को शादी थी।रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक की लाश परिजनों को सौंप देने की बात कही है। वही अनुसंधान भी करना शुरू कर दिया है। फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.