बिहार शरीफ,12 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार चुनावी दौरे पर शुक्रवार को नालंदा पहुंचे। चुनाव प्रचार को लेकर नवादा जाने की क्रम में बिहार शरीफ के अंबेडकर चौराहा स्थित देवीसराय में एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री 17 नंबर तालाब पर से रोड शो करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देवीसराय चौराहा पर पहुंचे जहांआम लोगों को संबोधित करना था। हालांकि वे संबोधन के बिना ही रोड शो करते हुए नवादा की ओर प्रस्थान कर गए।सीएम नीतीश कुमार को लेकर सुबह से एनडीए के कार्यकर्ता देवीसराय चौक के पास जुटना शुरू हो गए थे। ढोल नगाड़े और हाथों में फूल माला लिए कार्यकर्ताओं ने अपने नेता नीतीश कुमार का स्वागत किया। वहीं एनडीए गठबंधन के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें। इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहें।सीएम नीतीश कुमार के आगमन और चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता तैयारी देखने को मिली। पूरे रास्ते मे जगह जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया था। वहीं सभा स्थल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें। वहीं जिले के आलाधिकारी भी खुद इसकी मॉनिटरिंग करते दिखे। बता दें कि नालंदा में लोकसभा का चुनाव सातवें चरण यानी 1 जून को होना है। 04 जून को परिणाम सामने आएंगे। नालंदा में एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से नालंदा के सांसद रहे कौशलेंद्र कुमार जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ मैदान में है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.