पकरीबरावां,नवादा 12 अप्रैल 2024
शुक्रवार को इंटर विद्यालय पकरीबरावां में आयोजित दीक्षांत समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य शिव कुमार ने बताया कि इंटर की परीक्षा निगम कुमार ने 453 अंक प्राप्त किया है। मैट्रिक की परीक्षा में पवन कुमार ने 470 एवं राकेश कुमार ने 464 अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। नवम एवं दशम की परीक्षा में बेहतर करने वाले बच्चों को भी समानित किया गया। इस अवसर पर राजेश पांडेय, राजीव कुमार सिंह, श्री राम महतो, वेद प्रकाश, सुगंधी कुमारी, सृष्टि सुमन, मधुवाला सिंह, शाइस्ता प्रवीण, सलामत अंसारी, कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इस बीच अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी भी आयोजित की गई।