पटना 13 अप्रैल 2024

शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह दांगी एवं प्रदेश प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर वाल्मीकिनगर लोकसभा से राजद प्रत्याशी दीपक यादव द्वारा जदयू के दिवंगत नेता स्व0 बैद्यनाथ महतो पर किये गए आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग से राजद प्रत्याशी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की।

 इस दौरान भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजद प्रत्याशी दीपक यादव द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे बैद्यनाथ महतो की तुलना बैल से करना घोर अपमानजनक है। श्री बैद्यनाथ महतो कुशवाहा समाज के सर्वमान्य नेता रहें हैं इसलिए उनके ऊपर की गई इस अभद्र टिप्पणी से पूरा कुशवाहा समाज आहत है। चुकी दीपक यादव राजद के प्रत्याशी हैं लिहाजा उन्होंने तेजस्वी यादव के इशारे पर बैद्यनाथ महतो के विषय में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है इसलिए तेजस्वी यादव को सर्वजनिक रूप से माफी मंगनी चाहिये।

भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि राजद प्रत्याशी दीपक यादव का बयान राजद के वास्तविक चरित्र और मानसिकता को दर्शाता है। जिस व्यक्ति ने विधायक, मंत्री और सांसद के रूप में जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहें। उन्होंने जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और ऐसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ ओछी भाषा का प्रयोग करना यह बताता है कि राजद पूरी तरह से अपना आपा खो चुकी है।

साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने कहा कि स्व0 बैद्यनाथ महतो समाजवादी नेता थे, उनके विरुद्ध राजद प्रत्याशी का बयान यह सिद्ध करता है कि राजद के लोग समाजवादियों से घृणा करते हैं। दीपक यादव का बयान राजनीतिक मर्यादा के बिल्कुल खिलाफ है। इस प्रेसवार्ता में श्री राधेश्याम एवं श्री नागमणि कुशवाहा मौजूद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.