बगहा/वाल्मीकि नगर 13 अप्रैल 2024

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर गंडक बराज के फटकों के हो रहे मरम्मती का अनुमंडल पदाधिकारी बगहा ने कार्यपालक अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकिनगर अंचल अधिकारी बगहा 2 के साथ शनिवार को निरीक्षण किया है। इस दौरान पश्चिमी मुख्य नहर नेपाल के गेट नंबर 8 का स्काडा सिस्टम, गेट नंबर 8 का इलेक्ट्रिक सिस्टम, एक नंबर गेट को मैन्युअल से, गेट नंबर 2 स्काडा सिस्टम ऊपर उठवाकर जांच एसडीएम डा अनुपमा सिंह ने करायी।इस दौरान जल संसाधन विभाग वाल्मीकिनगर के कार्यपालक अभियंता कृपानाथ विश्वास और अन्य अधिकारी और अभियंताओं ने भारत-नेपाल को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गंडक बराज के सभी फाटक समेत सुरक्षा के अन्य बिंदुओं का जायजा लिया।गंडक बराज के सभी गेटों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

अभियंताओं ने बताया कि गंडक बराज के सभी फाटक पूर्णरूपेण बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं। ऑटोमेटिक और मैनुअली संचालित भी हो रहे हैं।सभी गेटों का सुरक्षा जांच कई बिंदुओं से किया गया है। जिससे आगामी बाढ़ के समय गंडक बराज पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु के समय अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक गंडक बराज का डिपौंडिंग किया जाता है। ताकि अपस्ट्रीम से डिस्लिटिंग किया जा सके। पुनः अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से पौडिंग की जाती है। ताकि किसानों तक खरीफ फसल के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सके।जानकारी हो,कि रूटीन वर्क के मुताबिक प्रत्येक वर्ष बाढ़ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर सिविल और यांत्रिक अभियंताओं के द्वारा जांच किया जाता है और इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को पटना अग्रेषित कर दिया जाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.