गया ,13 अप्रैल 2024

गया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाराचट्टी विधानसभा में सोलेबट्टा मैदान के प्रांगण में चुनावी सभा के मंच पर डॉक्टर प्रेम कुमार मंत्री बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साल ओढ़ाकर , विष्णु चरण चिन्ह एवं रामचरित्र मानस पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा की 2005 से पहले गड्ढे का बिहार अंधेरे का बिहार जंगल राज माफिया राज मुंडा राज था पूरे बिहार में भय डर का माहौल था महिलाएं 6:00 बजे शाम के बाद घर से बाहर नहीं जा पाती थी । उद्योग बंद हो रहे थे और अपराह्न उद्योग शुरू हो गया था, बिहार में भाजपा जदयू एनडीए गठबंधन सरकार आई तब बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ। सड़क पुल पुलिया बड़े पैमाने पर स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे पथ निर्माण के सड़कों सहित ग्रामीण सड़क निर्माण कराया गया। बिहार बदलने लगा। लालु के राज में बिहारी कहलाना शर्म अपमान की बात होती थी। वहीं एनडीए शासनकाल में गर्व से बिहारी कहते हैं और बिहारी को सम्मान मिलता है। बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ तेजी के साथ विकास होने लगे।

आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है एक ओर बिहार सरकार द्वारा और दूसरी ओर देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा गये जिले में एवं पूरे बिहार में और देश के स्तर पर सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलकर देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया गया आज भारत देश दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गई हैं, कांग्रेस के समय में देश की अर्थव्यवस्था 11 में स्थान पर थी साथ ही साथ गरीब कल्याण योजनाओं के चर्चा करते हुए कहा कि गया जिले में विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर गरीब परिवार लोगों को एवं समाज से विभिन्न वर्ग लोगों को सरकारी योजनाओं से डीबीटी के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया गया, गया जिले के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिए गए हैं निम्न प्रकार के हैं जल जीवन मिशन 2.96.876 tap, जन औषधि केंद्र 24 केंद्र, स्वच्छ भारत मिशन 2.35.501 शौचालय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 51,383, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना 498 बेनिफिशियरी, प्रधानमंत्री आवास योजना 1.44.991 houses, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 1,284 Roads kms, आयुष्मान भारत योजना 1.24.197 बेनिफिशियरी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 2933 बेनिफिशियरी, सॉइल हेल्थ कार्ड 4750, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 12938 enrolled सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.