पटना 14 अप्रैल 2024

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन संघ पटना द्वारा अहिंसा मैराथन एवं अहिंसा यात्रा निकाला गया। जैन संघ के महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि प्रातः सात बजे कारगिल चौक से लेकर मौर्यालोक परिसर तक अहिंसा मैराथन एवं अहिंसा यात्रा निकाला गया। मीडिया प्रभारी एम पी जैन ने बताया कि भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण उत्सव पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।

इसी अवसर पर पूरे देश मे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। अहिंसा मैराथन में करीब एक सौ से अधिक बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार संजय बैद, द्वितीय पुरस्कार मयंक एवं तृतीय पुरस्कार अवि जैन को प्राप्त हुआ। अहिंसा यात्रा में करीब तीन सौ महिलाओं एवं पुरुषों ने भागीदारी की। सभी हाथ मे भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो इत्यादि लेकर चल रहे थे। जैन ने बताया कि महावीर जन्म जयंति के अवसर पर 21 अप्रैल को भगवान महावीर की शोभायात्रा भी निकाली जायेगी. यात्रा कांग्रेस मैदान कदमकुआं श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मीठापुर दिगम्बर जैन मंदिर पर समाप्त होगी. साथ हीं इसके अतिरिक्त भगवान महावीर पर आधारित सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे। मुकेश जैन ने बताया कि अहिंसा यात्रा को सफल बनाने में संघ के आशीष गंगवाल, कार्तिक जैन,विनय सेखानी, प्रज्ञ कोठारी आदि लगे हुए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.