खगौल,पटना 14 अप्रैल 2024
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण मे रविवार को भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जहां स्कूल के एनसीसी एवं स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बाबा साहेब की चलचित्र पर फूल माला पहना उनको याद किया।
छात्रा तन्नु श्री, अनुष्का, माजिया, आस्था, सुमन, संजना, पंखूरी, मान्यता राज ने अपने भाषण एवं कविता द्वारा बाबा साहब के प्रति शब्दारेिन से अपनी अभिव्यक्ति को प्रेषित किया। इस कार्यक्रम को प्रभारी शिक्षक संजीव कुमार एवं स्काउट गाइड की शिक्षिका गायत्री कुमारी द्वारा तैयार किया गया था। इस मौके पर गजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बच्चों से कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यंत विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए संपूर्ण समाज को आगे बढ़ाने का काम किया।