पकरीबरावां,नवादा, 16 अप्रैल 2024

पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा का सोमवार की मध्य रात्रि पट खोला गया। देवी के मंत्रोच्चार के बीच जयकारा लगाते हुए पट खोला गया। इसके साथ ही मैया के दर्शन का सिलिसला शुरू हो गया।

पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कोई मैया के दर्शन को आतुर था, तो कोई मैया की पूजा के लिए तत्पर दिखा। बड़ी संख्या में महिलाएं मैया की पूजा- अर्चना के लिए मंदिर पहुंची। कई महिलाओं ने मैया की गोद भराई की। मैया के दिव्य दर्शन से हर कोई गदगद था। पूजा के दौरान मैया के जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।दो दिवसीय मेले का आयोजन धमौल में चैत्र नवरात्र के अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। दशमी एवं एकादशी तिथि को दुर्गा मंदिर के पास मेले का आयोजन होता रहा है।
दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूजा कमिटी के लोग तत्पर हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.