कटिहार / भागलपुर .17 अप्रैल 2024

बिहार जद(यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को कटिहार और भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव तैयारियों के निमित्त अतिमहत्वपूर्ण बैठक की एवं उन्हें कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपने संबोधन में उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि ‘‘बंद मुट्ठी लाख की, खुल गई तो खाक की’’ एनडीए के पांचों दल हाथ की पांच ऊँगलियां हैं और जब ऊँगलियां एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं तो मुट्ठी बन जाती है। इस मुट्ठी की क्या ताकत होती है, यह हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। हम सभी को मुट्ठी बनकर रहना है और इसके प्रहार से लोकतंत्र विरोधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर देना है। इस बार हमलोगों का लक्ष्य बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है। जिसे हर हाल में पूरा करना है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे उम्मीदवार की जीत केवल एनडीए की जीत नहीं होती। ये जीत होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी की, ये जीत होगी जीतनराम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान की, ये जीत होगी सामाजिक न्याय की, ये जीत होगी नए बिहार और नए भारत की और ये जीत होगी हमारे उज्जवल भविष्य की। बिहार में एक ओर वे हैं जिन्हें केवल अपने परिवार की चिन्ता है। दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी और श्री नीतीश कुमार के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है और सेवा ही इनके जीवन का पर्याय है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि याद कीजिए 2005 से पहले का बिहार कैसा था और आज का बिहार कैसा है। राजद की सरकार में बड़े-बड़े अधिकारी भी सुरक्षित नहीं होते थे। मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई बल्कि बीते 18 वर्षो में उन्होंने विकास की लंबी लकीर खींचने का भी काम किए हैं। यह लड़ाई स्पष्टतौर पर परिवारतंत्र बनाम लोकतंत्र और विकास बनाम विनाश की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.