बगहा,17 अप्रैल 2024
बगहा पुलिस जिला की गठित एसआईटी टीम ने अंतर्राजीय एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार धनहा थाना से गिरफ्तार की है।इस आरोपित अपराधी पर धनहा थाना सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में कुल 29 कांड एक दशक वर्ष के भीतर दर्ज हुआ है। कुख्यात अपराधी अपना ठिकाना बदल- बदलकर वर्ष 2024 के अप्रैल माह तक घटना का अजाम दिया है, इस पर भादवि धारा 323,506,504, 34,379, 429 आदि लागू है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इसको पकडने के लिए 15 हजार रूपया का इनाम भी घोषित कर रखा था, फिर पुलिस के पकड़ से बाहर था। उक्त आशय की जानकारी बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया है।
एसपीडीओ ने बताया कि कुख्यात अपराधी के धर-पकड़ के लिए बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा एसआईटी टीम गठित किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी जवाहिर यादव पिता स्व. दुखी यादव ग्राम धवैया थाना धनहा के घर से तलाशी के क्रम में 01 डबल बैरल का देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस और 02 मोबाइल फोन के साथ कुछ नकद रुपया बरामद की गयी है। धनहा थाना की पुलिस को यह बड़ी उपलब्धि मिली हैं।इस संदर्भ में धनहा थाना में कांड संख्या 80/2024 धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।एसडीपीओ ने बताया कि एसआईटी टीम के द्वारा टेक्निकल सेल के सहयोग से छापेमारी किया गया।छापेमारी में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती,बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, चौतरवा थाना संजीत कुमार, बगहा थाना के पु०अवर निरीक्षक उत्पल कांत आदि के द्वारा अपराधी जवाहिर यादव के घर की तलाशी की गई। तलाशी के क्रम में उसके बिछावन के तकिया के नीचे से एक लोहा एवं लकड़ी का बना हुआ डबल बैरल का देशी कट्टा तथा बगल में दो जिंदा कारतूस पाया गया और देशी कट्टा के बैरल में दो जिंदा कारतूस पाया गया। उक्त समय कुख्यात अपराधी जवाहिर यादव को गिरफ्तार किया गया।एसपीडीओ ने बताया कि बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना में इस कुख्यात अपराधी के ऊपर पूर्व के चार कांड दर्ज है।