वाल्मीकिनगर,16 अप्रैल 2024
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में स्थित प्राचीन काल से विराजमान मां नरदेवी मंदिर के मुख्य सड़क पर दो जंगली भालुओं के आ जाने से दर्शन करने जा रहे और दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो नवरात्र के अवसर पर बुधवार की सुबह मां नरदेवी मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालु आ -जा रहे थे तभी उनकी नजर मंदिर के मुख्य सड़क पर चहलकदमी करते दो भालुओं पर पड़ी जिससे वे भयभीत हो गए औरवहां भगदड़ मच गई।
जिसके बाद कई घंटों तक इस मार्ग पर आवागमन ठप रहा।हालांकि बाद में कुछ युवकों के द्वारा हो हल्ला और शोर गुल करने पर दोनों जंगली भालू जंगल की ओर भाग गए ।जिसके बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन को जा सके।इस मौके पर मौजूद दर्जनों श्रद्धालुओं ने बताया कि मां नरदेवी माता के दर्शन के लिए जैसे ही जंगल में प्रवेश किए।वहीं सामने दो जंगली भालुओं को देख हम लोग भयभीत हो गए। डर के मारे हम सभी वापस सड़क की ओर भागने लगे।परंतु कुछ साहसी युवकों द्वारा हो हल्ला करने पर दोनों भालू जंगल की ओर चले गए।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र में वन्य जीवों का विचरण आम बात है।लोगों से अपील है, कि सतर्क और सजग रहे।बताते चलें कि रामनवमी पर मां नरदेवी मंदिर में माता का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।