औरंगाबाद 19 अप्रैल 2024
जिले के देव प्रखंड में आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित है यही कारण है कि कड़ी धूप में भी मतदाता घरों से निकल रहे है और मतदान कर रहे है । देव प्रखंड के देव थाना क्षेत्र और ढिबरा थाना क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, एसटीएफ, सहित पंजाब पुलि की कई टुकड़ियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, मतदान कराने के लिए बूथ पर लगाया गया है।वहीं देव केताकी रोड, देव अम्बा रोड, जीवाबीघा बालूगंज रोड, देव पचौखर बालूगंज रोड, सहित नक्सल इलाको में स्थित सड़को पर रात्रि से ही अभेद्य सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, एसएसबी सहित अन्य जवानों को लगाया गया है ।
वहीं नक्सल इलाको में नक्सलियों द्वारा कोई अप्रिय घटना नही घटे इसके लिए पुल पुलियो की निगरानी के लिए स्थानीय चौकीदार को तैनात किया गया है। वहीं हडियाही नहर के दक्षिण इलाको में नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है ।वहीं देव थाना क्षेत्र के गंजोई, देवा बिगहा गांव के मतदाता लालदेव भुइयां, अनिल भुइयां, संगीता देवी, इंद्रदेव भुइया, रसीला देवी, रामावतार भुइया, रामवरण भुइयां, पूनम देवी, नौरंगी भुइया ने कहा कि औरंगाबाद जिले के अंतिम गांव है और यहां 500 ज्यादा से मतदाता है और हमलोग को मतदान करने के लिए 5 किलोमीटर विश्रामपुर बूथ पर जाना पड़ता है । भीषण धूप के कारण और ज्यादा दूरी के कारण कुछ लोग सुबह में मतदान करने गए और बचे हुए लोग धूप ढलने के बाद वोटिंग हुई, गांव के लोगो में मतदान करने को लेकर उत्साह देखा गया ।वहीं मध्य विद्यालय देव बूथ संख्या 286, और 287 पर पूरे दिन कतारबद्ध होकर मतदाताओं ने मतदान किया, पंजाब पुलिस ने इस बूथ को अपनी सुरक्षा में लेकर निर्भीक मतदान करवाया ।बूथ पर धूप से बचने के लिए युवाओं ने गमझा के सहारे धूप से बचते दिखे, बूथ पर मतदाताओं में जोश और उत्साह देखा गया । वहीं बूथ संख्या 284, और 285 राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में भी मतदाताओं ने जमकर मतदान किया, कड़ी सुरक्षा के बीच सीआरपीएफ के जवान मतदान संपन्न कराते दिखे ।