बिहार शरीफ,19 अप्रैल 2024
नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित मेहर पर ब्रांडेड कंपनी का हेलमेट शोरूम का अनूप कुमार एवं पूनम देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हेलमेट शोरूम के प्रोपराइटर अनूप कुमार ने कहा कि बाइकर्स बगैर हेलमेट के अपने गाड़ी का प्रयोग ना करें, क्योंकि जिंदगी एक अनमोल हीरा है जो खोने के बाद फिर प्राप्त नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आज के युवा 1 लाख, 2 लाख की बाइक तो खरीद लेते हैं लेकिन 1000, 1500 की ब्रांडेड हेलमेट नहीं खरीदते हैं। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में सर में चोट लगने से मृत्यु की घटना देखने को मिलती है ।उन्होंने बाइक चलाने वाले लोगों से अनुरोध करते हुए कहा की बाइक खरीदते समय ब्रांडेड कंपनी का हेलमेट जरूर खरीदें ताकि आप अपनी सुरक्षा किसी भी दुर्घटना में कर सकते हैं। इसलिए कि ज्यादा घटनाएं हेलमेट नहीं रहने के कारण ही आज मृत्यु का आंकड़ा देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि आज बाजार में बगैर ब्रांडेड कंपनी के हेलमेट 300,400 में मिल जाते हैं जो कहीं से भी सुरक्षित नहीं है और मामूली दुर्घटना होने पर भी हेलमेट चूर हो जाती है लेकिन ब्रांडेड कंपनी की हेलमेट दुर्घटना में पूरी तरह से सर को सुरक्षित रखता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास ब्रांडेड कंपनी का हेलमेट बेचने के साथ-साथ लोगों के बीच में हेलमेट लगाने के प्रचार प्रसार भी करना है। इस अवसर पर पूनम देवी, अतुल कुमार, आयुष, पीयूष के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।