बिहार शरीफ,19 अप्रैल 2024
नालंदा में शुक्रवार को बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मामला अस्थावां थाना क्षेत्र का है। बस पलटने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। अस्थावां थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि एसके ट्रैवल्स नामक बस बरबीघा की तरफ से बिहार शरीफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस बीच सड़क पर पलट गई। हालांकि बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां बस पलटी हुई थी। मौके से चालक और उपचालक घटना के बाद फरार हो गया। ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर पुलिस बस मालिक का पता लगाने में जुट गई है।