बेतिया,19 अप्रैल 2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज मझौलिया प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रा0 उ0 मध्य विद्यालय, माधोपुर, पंचायत भवन माधोपुर, रा0 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मलाही टोला, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जौकटिया, नई डीह उर्दू, राजकीय मध्य विद्यालय, पारस पकड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चनायन बांध, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चनायन बांध, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलिरामपुर सहित अन्य विद्यालयों में अवस्थित मतदान केन्द्रों पर पहुंच मतदान की तैयारियों का जायजा लिया गया।

इस क्रम में रैम्प मरम्मति/निर्माण, लाईटिंग, पंखा, शौचालय, चापाकल, फर्निचर आदि की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ली गयी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता अविलंब सुनिश्चित की जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही सभी बीएलओ को सक्रिय रखेंगे और अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत एवं पीएचईडी को मतदान केन्द्रों पर विद्युत एवं चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता,राजीव कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर,विनोद कुमार,वरीय उप समाहर्ता,विपिन कुमार यादव, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग,कमलाकांत त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा,सुजीत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,मझौलिया, वरूण केतन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।