पटना 21 अप्रैल 2024

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 18 वर्षो में हुए विकास के अनेकों काम हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और बिहार की जनता ने इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दों पर वोट देने का मन बना लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार एवं बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में बेमिसाल काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में एक भी इंजीनियरिंग काॅलेज नहीं था लेकिन आज बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई सुचारु रूप से हो रही है। वर्ष 2005 में बिहार के 12.5 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं जाते थे। जिसमें ज्यादातर दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज के बच्चे थे लेकिन बिहार में आज स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की संख्या घटकर 1 फीसदी से भी कम हो गई है। इतना बड़ा परिवर्तन बगैर मजबूत दृढ़ संकल्प के संभव नहीं था।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के 18 वर्षों के शासन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, काला जार मरीज, लैंगिक असमानता, टीकाकरण समेत अन्य स्वास्थ्य मानकों में स्थिति काफी बेहतर हुई है। 2005 से पहले नियमित टीकाकरण महज 18 फीसदी होता था। जो अब बढ़कर 86 फीसदी हो गया है। साथ ही 2005 से पहले में प्रतिमाह प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर औसतन मरीजों की संख्या केवल 39 थी, वह बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गई है। आज बिहार में कुल 18 मेडिकल काॅलेज हैं, अब बिहार के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेशों में जाने की नौबत नहीं आती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान विकास और सुशासन से है बल्कि राजद-कांग्रेस पूरे देश में भ्रष्टाचार की प्रतीक है। बीते 18 सालों के दौरान नीतीश कुमार पर एक भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लगा। हमारे नेता की बेदाग छवि हमारी पार्टी और गठबंधन की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का असर बिहार के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक असर डाला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.