नालंदा,21 अप्रैल 2024

शनिवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा , द्वारा कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। विदित हो की भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा ।

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन हेतु साफ-सफाई/ विधि व्यवस्था /यातायात सुविधा / लाइटिंग/सांस्कृतिक कार्यक्रम /रंगोली/ पेंटिंग प्रतियोगिता/ पेयजल/ शौचालय / आदि की समुचित व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.