बिहारशरीफ,नालंदा,21 अप्रैल 2024

नालंदा से हथियार तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगरीपर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, दो राइफल, 19 जिंदा कारतूस एवं एक गोली का खोखा बरामद किया गया है।

यह जानकारी सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मानपुर थाना के गोंगरीपर गांव निवासी स्वर्गीय राम जी यादव के पुत्र विकास कुमार उर्फ बटोरन हथियार की तस्करी करता है। उसने अपने घर पर हथियार एवं कारतूस जमा कर रखे हैं। संभावना यह भी व्यक्त की जा रही थी कि उसके द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम भी दिया जा सकता है। सूचना के तत्काल बाद मानपुर थाने की पुलिस संबंधित व्यक्ति के घर की घेराबंदी कर हथियार कारतूस के साथ विकास कुमार उर्फ बटोरन को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि हथियार की बारामदगी के बाद पुलिस हथियार के स्रोत एवं विकास के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी है। आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने की मुहिम पर नालंदा पुलिस अपनी सक्रियता पहले से काफी तेज कर दी है। पुलिस का इंटेलिजेंस विंग काफी एक्टिव है। एसडीपीओ ने कहा कि हाल के दिनों मे कई और हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.