बिहार शरीफ,22 अप्रैल 2024

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित कुंडलपुर में भगवान महावीर की 2623वी जयंती पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l

इस दो दिवसीय महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मा.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलोंकार किया l संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कला संग्रह, पटना एवं सृजन,नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में भगवान महावीर की जन्म से लेकर परिनिर्माण तक को नृत्य नाटिका के माध्यम से मंचन किया गया इस नाट्य में भगवान महावीर के उपदेशों को भी विस्तार पूर्वक दिखाया गया साथी सृजन एवं कला संग्रह के संयुक्त रूप से सोहर, जाट- जतिन आदि नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृपा राज,तनु प्रिया, पम्मी, सोनाली, दीप्ति, वर्षा निशा, विकास, पंकज,सुधांशु,गौरव सोनू, आदित्य,रूपेश, गुंजन, माधव, बबलू,राजा, शिवम, विवेक आदि कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाईl जबकि सांस्कृतिक टीम का नेतृत्व नगर पंचायत नालंदा सिलाव पावापुरी एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजीत व समीर कुमार ने किया l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.