पटना 25 अप्रैल 2024

विश्व क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सप्ताह तथा नीति आयोग के कौम्युनिटी इनोवेशन डे के अवसर पर मंगलवार को स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग के परिसर में इनोफेस्ट का आयोजन किया गया। यह एक अनूठा अवसर था जब पूरे परिसर में रोबो ही रोबो थे। रोबोटिक कार का रेस हो रहा था। कहीं रोबो कैरम का आयोजन था तो कहीं रोबो बैलून फोड़ने का खेल खेला जा रहा था। कहीं बच्चे अपने बनाए पानी के जहाज का रेस हो रहा था तो कहीं बच्चे हवाई जहाज उड़ा रहे थे। रोबो के द्वारा बैंड पर धुन बजाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहाँ दीप जलाकर अग्नि को प्रथम औद्योगिक क्राँति के आधार के रूप में याद किया गया तो दूसरी ओर छात्रों के द्वारा बनाए गए रोबोटिक लैंप जलाकर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर एक बच्चों द्वारा बनाए गए नवाचारी मोडेल की आकर्षक प्रदर्षनी लगायी गयी। इसमें स्मार्ट डस्टबिन, मिर्चीकटर, अंधों के लिए स्मार्ट जूता, अंधों के लिए स्मार्ट स्टीक फ्री एनर्जी सालर सिस्टम आदि अनेक प्रदर्षों की दर्षकों ने भूरि भूरि प्रषंसा की।

इस अवसर पर बोलते हुए विजय प्रकाश, भा0 प्र0 से0 (से0 नि0) अघ्यक्ष, ए0पी0सी0एल0 ने बताया कि सृजनशीलता और इनोवेशन के विकास से ही हम आधुनिक विश्व की समस्याओं का निदान कर सकते हैं। इसलिए पूरे विश्व में 2018 से क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन डे मनाया जा रहा है। स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग 25 वर्षों से सृजनषीलता पर कार्य कर रहा है। अंजनी कुमार, पूर्व महाप्रबंधक, वोडाफोन ने स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग में लगायी गयी प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इनके नवाचारी प्रदर्शों के व्यवसायीकरण पर काम करने की जरूरत बतायी। डा0 मृदुला प्रकाष, प्राचार्या, स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग ने बताया कि विद्यालय में पिछले 25 वर्षों से सृजनशीलता और इनोवेशन बढ़ाने के लिए इनोफेस्ट जैसी प्रदर्शनी लगायी जा रही है। इस विद्यालय के छात्र विष्व के बड़े बड़े कंपनियों में काम कर अपनी इनोवेटिव क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
रोबो रेस में आदित्य गौड़ (कक्षा 6) प्रथम, समीर (कक्षा 6)द्वितीय तथा उत्सव (कक्षा 8) तृतीय रहे। बोट रेस में धीरज कुमार (कक्षा 1) प्रथम तथा युवराज (कक्षा 1)द्वितीय रहे। रोबो कैरम में आदित्य गौड़ (कक्षा 6) प्रथम तथा उमंग (कक्षा 6)द्वितीय रहे। रोबो फाइट में आदित्य गौड़ (कक्षा 6) प्रथम तथा आदित्य गोस्वामी (कक्षा 6)द्वितीय रहे। हवाइ्र जहाज उड़ाने में युवराज (कक्षा1) प्रथम तथा एल्गीना द्वितीय रहे। प्रदर्शनी की मेंटरींग अरविंद कुमार सिंह तथा आषीष कुमार ने की।देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय के बी एड के छात्रों ने भी कार्यक्रम का भ्रमण किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वर्णलता ने किया। रोबो द्वारा झंडोतोलन तथा राष्ट्रगान से कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.