पटना 25 अप्रैल 2024
बुधवार को देर रात पटना जिला अंतर्गत पुनपुन निवासी जनता दल (यू0) के युवा नेता सौरव कुमार की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से विधानपरिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ ने सौरव कुमार के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक-सांत्वना व्यक्त की एवं उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सौरव कुमार का निधन पार्टी के लिए अपुरणीय क्षति है।

ध्यातव्य हो कि दिवंगत सौरव कुमार के पिता सर्वानंद सिंह का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष लगाव रहा है और सौरव कुमार भी छात्र जीवन से ही जद(यू0) के समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके असमय निधन से जनता दल (यू0) खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है।