पटना 25 अप्रैल 2024

पटना जंक्शन के पास पाल होटल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने आसपास के 3 होटलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों का पानी आग बुझाने में लगा। आग बुझाने के बाद रेस्क्यू के लिए टीम होटल के अंदर गई, जहां से शवों और घायलों को निकाला गया।हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। जिनमे 3 महिला और 3 पुरुष हैं।सिटी एसपी सेंट्रल सत्यप्रकाश ने बताया कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि 20 लोगों का इलाज अभी पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में चल रहा है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है कोशिश की जा रही है।आग की लपटों के बीच 45 लोगों को निकाला गया है।हालांकि खबर है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। क्योंकि जिन घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है उसमें कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है. कुछ लोग 80 से 90 फीसद जले हुए हैं।

हादसे के पीछे वजह बताई जा रही है सिलेंडर फटने से होटल में आग लगी है।घटना के समय आस पास काफी लोग मौजूद थे। उक्त होटल के पास आम दिनों की तरह काफी भीड़ थी। कई लोग खाना खाने ,ऑटो पकड़ने और यहाँ वहां जाने तथा ट्रेन पकड़ने के लिए वहां पहुंचे थे। x बताया जा रहा है की होटल में आग लगाने के बाद अफरा तफरी मच गई। लोग यहाँ वहां भागने लगे। किसी को कुछ समझ में अत तबतक आग ने इतना विकराल रूप लिया कि लोगों को जान चली गई. आसपास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गईं. मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया गया.।

बताते चले किजिस बिल्डिंग में यह भयवाह घटना हुई ,उसमे निचले तल पर पाल होटल नाम का फेमस रेस्टोरेंट था और उसके ऊपर होटल। इस आगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अगलगी की घटना में हुई छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.