वाल्मीकि नगर,25 अप्रैल 2024
वाल्मीकि नगर पुलिस की सख्ती के बावजूद थाना क्षेत्र में अवैध तरिका से खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन का कारोबार धड़ड़ले से जारी है। हवाई अड्डा से सटे धनहा टोला जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे अवैध खनन किया जा रहा है।
वही धनहा टोला मुख्य सड़क के किनारे आवासीय मकान और दुकान के पीछे बालू पत्थर और गिट्टी का बड़े पैमाने पर भंडारण कर चोरी छुपे व्यापार किया जा रहा है। साथ में कोतरांहा हाइडल पावर हाउस के पीछे भी अवैध खनन कारोबारियों का खेल जारी है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में कड़ी चौकसी की जा रही है।अवैध खनन व भंडारण एंव परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी