बगहा,25 अप्रैल 2024
अगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार की शाम बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा 02 द्वारा मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च निकाला गया।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास के द्वारा कैंडल जलाकर मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च की शुरूआत की गई।
मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च में सीडीपीओ के अलावे आईसीडीएस कर्मी विकास कुमार गुप्ता और नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया और विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार के शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए जागरूक किया । सीडीपीओ सावित्री दास ने बतायी कि अगामी 25 मई होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा 85 प्लस मतदाता और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं को मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस कार्यालय परिसर से नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च निकाला गया।नगर क्षेत्र के पटखौली एनएच727 सड़क मार्ग में कैंडल मार्च भ्रमण करते हुए पुन: आईसीडीएस कार्यालय बगहा दो में पहुंचा। कैंडल मार्च के दौरान ”जागरूक मतदान करेंगे,अपने मन राज चुनेंगे।एक दो और तीन चार,मतदान का दृढ़ विचार।एक वोट से होय फैसला,मतदान का यही हौंसला।मतदाता हमारा अधिकार हैं, इससे बनती सरकार हैं।चुनाव आयोग का हैं आवाह्न,सबको करना हैं मतदान। नागरिकों की हैं पहचान,सबको पहले मत का दान आदि विभिन्न स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया और मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही आगनबाड़ी सेविकाओं को लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।सीडीपीओ ने बतायी कि अगामी 25 मई को अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर आएं ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकें।लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए।क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है।अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है।बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके।जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो।मौके पर आईसीडीएस लिपिक विकास कुमार गुप्ता, आगनबाड़ी सेविका अनीता,संगीता सुभाषिनी, रंजू, उषा रेनू,रेखा,सीमा,मीना,
मनीषा,बेबी,सुमन आदि सेविकाएं उपस्थित रहीं।