बिहार शरीफ,26 अप्रैल 2024
बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सरकारी इमारत और बाउंड्री बॉल पर 3D और 2D पेंटिंग उकेरी जा रही है। तकरीबन 40 लाख की लागत से 30 जून तक शहर के सभी सरकारी इमारत एवं प्रमुख बाउंड्री बॉल पर पेंटिंग किया जाना है। इस काम में कुल 6 एजेंसी लगी हुई है। इसके जिम्मे में शहर की 40 हजार स्क्वायर फीट की दीवार है।

सरकारी भवनों के अनुसार उसे पर 3D पेंटिंग की जा रही है बिजली विभाग के कार्यालय की बाउंड्री पर बिजली विभाग के संबंध कृषि विभाग के कार्यालय पर कृषि विभाग से संबंधित वहीं स्कूलों और अस्पतालों के दीवारों पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों पर पेंटिंग बनाई जा रही है। स्मार्ट सिटी के सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि पूरे शहर में अलग-अलग थीम पर 3D एवं 2D पेंटिंग बनाई जा रही है। शहर के टिकुली पर तालाब में छठ पर्व से जुड़ी गतिविधियों की पेंटिंग बनाई गई है स्क्वायर फीट में हिसाब से एजेंसियों को भुगतान किया जा रहा है 40 लख रुपए लागत प्रिंटिंग के लिए रखी गई है अभी तक कुल 65000 स्क्वायर फीट में पेंटिंग हो चुकी है ।शहर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है ।फ्लावर का निर्माण शहर के लिक ऑफिस से लेकर रांची रोड के सोगरा कॉलेज तक बन रही है। निर्माण कार्य पूरी होने के बाद सभी पिलर पर 3D पेंटिंग बनाई जाएगी 3D पेंटिंग बना रहे हैं ।एक कर्मी ने बताया कि अलग-अलग थीम अलग-अलग भवनो की दीवारों पर बनाया जा रहा है। पहली मीटिंग में या डिसाइड किया जाता है ।कि किस प्रकार की कलाकृतियां बनानी है। उसके बाद उसे शहर की दीवारों पर बनाया जा रहा है।