पटना 27 अप्रैल 2024

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोलै ,तेजस्वी ने कहा कि :दो चरण के चुनाव बाद एनडीए के लोग डिप्रेशन में है। शनिवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर हमला बोलै।

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके है कि:
मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है
मोदी है तो बेरोज़गारी हटना मुश्किल है
मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है
मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है
मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है
मोदी है तो किसानों की आय दुगुनी होना मुश्किल है।
आगे उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी कल दो जगह बिहार में थे। एक बार भी उन्होंने अपने 𝟏𝟎 वर्षों की किसी एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं किया। कोई उपलब्धि होगी तो ना ज़िक्र करेंगे? यह भी नहीं बताया कि उनके 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसदों ने 𝟓 वर्षों में क्या किया?
अपने पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा है ‘मोदी जी इतना झूठ और असत्य बोल चुके है कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। अब वो मुद्दों से भाग रहे है।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दे की बात छोड़ कर सिर्फ समाज में जहर घोलने का काम करते है. दो चरणों के चुनाव के बाद ही प्रधानमंत्री की 400 पार वाली फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, कार्रवाई, सुनवाई, शिक्षा, रोजगार, बेरोजगारी, नौकरी, किसान और महंगाई पर बात नहीं करेंगे. यह बस हिन्दू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद पर बात करेंगे. यह अन्य किसी और मुद्दे पर बात नहीं करेंगे. अब देश की जनता इन्हें जान चुकी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.