गया,29 अप्रैल 2024

मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में माननीय कुलपति महोदय प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में सभी विभागों के शिक्षको एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे प्रति कुलपति प्रो बी आर के सिन्हा, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार उपस्थित हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य नैक में अच्छा ग्रेड प्राप्त करना एवं शैक्षणिक वातावरण बनाना है। ज्ञातव्य हो कि नैक कार्यो को गति देने हेतु आईक्यूएसी का एक स्वतंत्र कार्यालय मन्नू लाल केन्द्रीय पुस्तकालय में खोला गया है। जो विश्विद्यालय स्थित स्नातकोत्तर विभागों द्वारा भेजे गये आंकड़ों को एकत्रित कर संग्रहण करना है। सभी शिक्षकों को नैक के मूल्यांकन के लिए मांगे जाने वाली जानकारी को ससमय निष्पादित करने को कहा गया। आईक्यूएसी के संयुक्त समन्वयक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नैक के मूल्यांकन के लिए आईक्यूएसी का कार्यालय पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है। कुलपति महोदय ने सभी शिक्षकों को समय पर कार्य सम्पन्न करने को कहा अन्यथा मुख्यालय से बाहर विभिन्न महाविद्यालयों में जाने को तैयार रहें। सभी शिक्षकों को शोध पत्रों का प्रकाशन एवं पुस्तकालय से लाभान्वित होने की बात कही। सभी शिक्षकों को वर्ग संचालन ससमय निष्पादित करने को कहा। सभी शिक्षकों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभाग में उपस्थित रहते हुए वर्ग संचालन एवं शोध कार्य संपन्न करेंगें। शिक्षकों को कहा कि अगर मुख्यालय स्थित स्नातकोत्तर विभागों में रहना है तो आपको समय-समय पर शोध कार्य के साथ-साथ अकादमिक माहौल बनाना होगा, वरना महाविद्यालयों में भेज दिया जाएगा। सभी विभागों के शिक्षको एवं विभागाध्यक्षों को सेमिनार एवं विशेष व्याख्यान को आयोजित करने को कहा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed