औरंगाबाद , 29 अप्रैल 2024

इंटरनेशनल डांस डे के अवसर सोमवार को दाउदनगर भाखरुआं मोड स्थित लाल मार्केट मे जी आर डांस स्कूल में सबसे बड़े टीवी रियलिटी डांस प्लस 6 के विजेता के संग बच्चों ने केक कटिंग कर इंटरनेशनल डांस डे मनाया । इस मौके पर हर्ष केशरी द्वारा बच्चों को नृत्य के इस दिवस पर खुशी जताते हुए दुनिया के सभी डांसर्स को बधाई एवम शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा की कभी भी इंसान को लाइफ में हार नहीं मनाना चाहिए । अपने सपने को पूरा करके सत प्रतिशत प्रयास करना चाहिए ।

दाउदनगर में पहली डांस प्लस 6 के विजेता हर्ष केशरी ने जी आर डांस स्कूल के बच्चों संग इंटरनेशनल डांस दिवस के दिन ही आगमन हुआ है और इस दिवस को यहां के बच्चों के साथ मनाकर काफी खुशी महसूस कर रहे और इस कैंप के माध्यम से सलेक्टेड बच्चों को अपनी टीम में लेकर रियलिटी शो तक का सफर तय करने का सपना पूरा करने में अपना योगदान देंगे। रिकी सिन्हा ने कहा की डांस ने उन्हें एक अलग पहचान दी है, डांस से शरीर स्वस्थ एवं निरोग होते है । बेहतर कला से समाज में एक अलग पहचान मिलती है.लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार नें कहा की कला का क्षेत्र.पर्याप्त अवसर हैं.सिर्फ बेहतर सीखने की जरूरत है।

जीआर डांस स्कूल के निदेशक एवं शिक्षक गोविंदा राज ने बताया की वो जो कुछ भी बन पाए हैं वो सब डांस के माध्यम से ही पूरी हो पाई है, उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ साथ शारीरिक शिक्षा भी बहुत आवश्यक है। उससे एक नई गतिविधि आपके अंदर जागृत होती है। डांस के माध्यम से आप अपने हर सपनो को पूरा कर सकते हैं। आज समाज और देश की सोच इस चीज से बदली जा सकती है। अब शिक्षा के साथ साथ गायन,वादन एवं नृत्य से लेकर अन्य प्रतिभा को बढ़ावा मिल रहा हैं.
इस मौके पर रिकी सिन्हा,विक्रम सिंह,अमन गुप्ता, आदित्य प्रकाश, विजय कुमार, मनोहर कुमार, अभिनंदन, लाडो,ऋषभ, राजा,ओम सोनी,छोटू,मैगी,लकी,राकेश,बिट्टू आदि लोगों उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.